At least Congress should not talk about peace and trust: Sanjay Shrivastav

रायपुर (khabargali) शांति और भरोसे की बात कांग्रेस कम से कम ना ही करे, तो बेहतर है। सामंतवादी सोच के साथ बस्तर के राजा प्रवीण चंद्र देव की हत्या करके कांग्रेस ने आदिवासियों का जो विश्वास तोड़ा था, बस्तर की अधिकांश समस्या की जड़ में कांग्रेस के ऐसे कृत्य हैं।