मैसोजिनिस्टिक पर्सनैलिटी: एक मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विश्लेषण साइकोलॉजिस्ट & काउन्सलर डॉ गार्गी पांडेय की कलम से

साइकोलॉजिस्ट & काउन्सलर डॉ गार्गी पांडेय की कलम से

साहित्य डेस्क (खबरगली) स्त्री और पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं, जब हम इनके बीच समानता की बात करते हैं, तभी उनके व्यवहार और समाज में उनके व्यक्तिगत नजरियों पर भी चर्चा करते हैं, यह जीवन का एक अभिन्न अंग है। मनोवैज्ञानिक स्थितियों पर विचार आधुनिक मानव समाज की एक बुनियादी मांग बन चुका है, किंतु आज भी कुछ जगह सामाजिक व्यवस्थाओं और व्यक्तित्वों में महिलाओं के प्रति गहरा तिरस्कार, घृणा और हीनता का भाव व्याप्त परिलक्षित होता है। इस प्रवृत्ति को ही मनोविज्ञान की शब्दावली में "मैसोजिनिज़्