made a new national record in 100 meter race

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड रचा है। ग्रीस के वारी में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में अनिमेष ने 100 मीटर दौड़ महज 10.18 सेकेंड में पूरी कर ली। पहले 10.20 सेकेंड के साथ यह रिकॉर्ड गुरिंदरवीर सिंह के नाम था। रेस में अनिमेष तीसरे स्थान पर रहे।