Madhuri kanitkar

नई दिल्ली (khabargali) मेजर जनरल माधुरी कानित्कर को लेफ्टिनेंट जनरल की रैंक के लिए प्रमोशन दिया गया है। माधुरी कानित्कर इंडियन आर्म्ड फोर्स की तीसरी महिला अधिकारी हैं, जो लेफ्टिनेंट जनरल बनी हैं। वह डिफेंस स्टाफ में आर्मी मुख्यालय में तैनात की गई हैं जो कि यह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत आता है।