the monsoon deviated and moved towards Bangladesh

जगदलपुर (खबरगली) बस्तर संभााग से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाला मानसून तय समय से 18 दिन पहले दंतेवाड़ा पहुंच गया था। लेकिन अब बस्तर में दस्तक देने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून अब रास्ता भटक गया है। वह उत्तर-पूर्व होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ गया है। इसकी वजह से मानसूनी गतिविधियां थोड़ी कमजोर हो गई है। इससे अब आने वाले चार-पांच दिनों तक बारिश के आसार कम है। रविवार को बस्तर में मौसम पूरी तरह से खुला रहा, जिससे उमस बढ़ गई, लोग उमस से हलाकान रहे। अधिकतम तापमान 32 सेंग्रे दर्ज किया गया है।  हालांकि इस दौरान आसमान में बादलों की उपस्थिति बने रहने से स्थानीय प्रभाव