more than 80 children from 11 nearby villages will get transportation facility

आसपास के 11 गांवों के 80 से अधिक बच्चों को मिल सकेगा आवागमन की सुविधा

लखनपुर (खबरगली) सरगुजा जिले के लखनपुर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के द्वारा विद्यालय के लिए 20 सीटों वाली नई स्कूल बस प्रदान की गई। इसका उद्देश्य लखनपुर के आसपास के ग्राम भरतपुर, गणेशपुर, झँवरपारा, कोसांगा, इत्यादि सहित कुल 11 ग्रामों के 82 बच्चों को आवागमन के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित कराना है। बस का लोकार्पण व हस्तांतरण मुख्य अतिथि आरआरवीयूएनएल के अत