महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर (खबरगली) रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को राजधानी रायपुर के चंगोराभाटा स्थित सांस्कृतिक भवन में महतारी सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का दृढ़ विश्वास है कि जब तक महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं बनेंगी, तब तक समाज और राज्य का समग्र विकास संभव नहीं है।