नेशनल एंबियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग प्रोग्राम

जिन उद्योगों को बंद किया है उनमें राइस मिल, रोलिंग, मिल, क्रशर और स्लैग क्रशर शामिल

रायपुर (khabargali)प्रदेश में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल ने बड़ी कारवाई करते हुए 21 जनवरी तक प्रदूषण फैलाने वाले 25 उद्योगों को बंद करा दिया है। वहीं 42 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस दी गई है। मंडल का दावा है कि 24 में से 20 रोलिंग मिलों ने आवश्यक सुधार किया है। चार रोलिंग मिल की अभी लगातार निगरानी की जा रही है। मंडल ने जिन उद्योगों को बंद किया है उनमें राइस मिल, रोलिंग, मिल, क्रशर और स्लैग क्रशर शामिल हैं। क्षेत्रीय कार्यालय ने रेस्पीरेबल डस्ट सेंपलर के जरिए नेशनल एंबिय