नई ब्रॉडगेज का हो चुका ट्राय खबरगली Passenger train can run in Abhanpur-Rajim in July

रायपुर (khabargali) अभनपुर-राजिम रेलखंड पर यात्री ट्रेन सेवा जुलाई महीने में शुरू होने की संभावना है। अभनपुर से धमतरी के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर दिसंबर तक ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आरएसडी यार्ड, अभनपुर स्टेशन और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।