NH Goyal

रायपुर (khabargali) बढ़ते प्रदूषण और हरे- भरे वातावरण की कमी को देखते हुए, समय की मांग और जरुरत समझते हुए , टीनेजर आयुष चेलानी ने शहर की प्रकृति के लिये काम करने वाला " टीम ऑफ ट्री " नाम का क्लब का गठित किया है। उसने इस मुहिम की शुरुवात अपने स्कूल एन एच गोयल से प्रिंसिपल शिलादित्य घोष व एडमिनिस्ट्रेटर एस के तोमर की उपस्थिति में किया।