not a contractor: Dr. Raman Singh 52 councillors including Mayor Meenal Choubey felicitated at Maharashtra Mandal Raipur

महाराष्ट्र मंडल में हुआ महापौर मीनल चौबे समेत 52 पार्षदों का अभिनंदन

रायपुर (खबरगली) वार्ड पार्षद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को नसीहत दी कि पार्षद बनना, ठेकेदार नहीं। वे स्वयं भी ठेकेदार बनते तो आज क्लास वन ठेकेदार होते। लेकिन वो सम्मान नहीं मिलता, जो आज उन्हें मिलता है। महाराष्ट्र मंडल ने रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 52 पार्षदों का गरिमामय समारोह में अभिनंदन किया। इस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह संबोधित कर रहे थे।