पार्षद बनना, ठेकेदार नहीं : डा. रमन सिंह

Become a councillor, not a contractor: Dr. Raman Singh 52 councillors including Mayor Meenal Choubey felicitated at Maharashtra Mandal Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

महाराष्ट्र मंडल में हुआ महापौर मीनल चौबे समेत 52 पार्षदों का अभिनंदन

रायपुर (खबरगली) वार्ड पार्षद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को नसीहत दी कि पार्षद बनना, ठेकेदार नहीं। वे स्वयं भी ठेकेदार बनते तो आज क्लास वन ठेकेदार होते। लेकिन वो सम्मान नहीं मिलता, जो आज उन्हें मिलता है। महाराष्ट्र मंडल ने रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 52 पार्षदों का गरिमामय समारोह में अभिनंदन किया। इस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह संबोधित कर रहे थे।

स्पीकर डा. रमन ने कहा कि पार्षद से लेकर अब तक के अपने सफर के अनुभव से वे कह सकते हैं कि सर्वाधिक कठिन चुनाव पार्षद का होता है। अगर आप पार्षद बन सकते हैं, तो कुछ भी बन सकते हैं। आपका भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि रायपुर शहर के विकास की जिम्मेदारी महापौर सहित आप सभी की है। अपने- अपने वार्ड में विकास के हर कार्य करना है ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Become a councillor, not a contractor: Dr. Raman Singh 52 councillors including Mayor Meenal Choubey felicitated at Maharashtra Mandal Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

महापौर ने वोट लिया या दान

डॉ. रमन ने नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के जीत के अंतर पर चुटकी लेते हुए कहा कि नई महापौर ब्राह्मण है और राज्य में सर्वाधिक एक लाख इनक्यावन हजार एक सौ ग्यारह मतों से जीती हैं। उनके जीत के अंतर को देखकर समझ नहीं आता कि उन्होंने लोगों से वोट मांगे हैं या दक्षिणा।

15 साल के वनवास के बाद लौटे है सीता मां को लेकर

अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता कर रहे रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने कहा कि भगवान राम 14 बरस के वनवास के बाद लौटे थे। हम 15 साल के वनवास के बाद सीता मां को लेकर लौटे हैं। जितनी बड़ी जीत होती है, उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी। मुझे विश्वास है कि महापौर के साथ सभी पार्षद विचारधारा से ऊपर उठकर रायपुर शहर के विकास के लिए काम करेंगे। अच्छे काम करने के लिए अच्छे विचारों का होना जरूरी है। आप रहे न रहें, शहर रहेगा, यह याद रखें। मूणत ने आश्वस्त किया कि महाराष्ट्र मंडल अब इतनी बड़ी संस्था हो गई है कि उसे कुछ मांगने की जरूरत नहीं है। रही रायपुर में वीर सावरकर की प्रतिमा लगाने की मांग की, तो मैं आश्वस्त करता हूं कि वो तो हम लगाएंगे ही।

मुफ्त अंतिम संस्कार पर काम करेंगे: मीनल

कविता की प्रेरक पंक्तियों के साथ महापौर मीनल चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि जितना बड़ा सम्मान आपने हमारा किया है, उनती ही बड़ी जिम्मेदारी हमारी होगी। मैं सभी पार्षदों के साथ आश्वस्त करती हूं कि हम शहर को समस्या मुक्त करते हुए विकास की दिशा में ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले की मांग पर मीनल ने कहा कि रायपुर शहर के मुक्तिधामों में अंतिम संस्कार की व्यवस्था नगर निगम की ओर से कैसे संभव हो सकेगी, इस पर वे जरूर काम करेंगी।

Become a councillor, not a contractor: Dr. Raman Singh 52 councillors including Mayor Meenal Choubey felicitated at Maharashtra Mandal Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

राजगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत मिले सुर हमारा ग्रुप की ओर से राजगीत गायन के साथ हुई। महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने अध्यक्षीय संबोधन में महाराष्ट्र मंडल के 90 साल का उपलब्धि पूर्ण इतिहास बताया। साथ ही नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों से जनअपेक्षाओं को भी अपने संबोधन में पिरोया। कार्यक्रम का संचालन सचिव चेतन दंडवते और आभार प्रदर्शन सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी ने किया।

Become a councillor, not a contractor: Dr. Raman Singh 52 councillors including Mayor Meenal Choubey felicitated at Maharashtra Mandal Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इन 52 पार्षदों का हुआ सम्मान

वार्ड-1 संदीप साहू, वार्ड-2 डा. भरतराम हरबंध, वार्ड-3 डा. मनमोहन मनहरे, वार्ड-4 नंदकिशोर साहू, वार्ड-5 अंबिका साहू, वार्ड-7 खेमकुमार सेन, वार्ड-8 सावित्री धीवर, वार्ड-10 देवदत्त द्विवेदी, वार्ड-13 महेंद्र खोडियार, वार्ड-15 राजेश कुमार देवांगन, वार्ड-16 गज्जू साहू, वार्ड-17 प्रमिला साहू, वार्ड 18 सोहन लाल साहू, वार्ड-20 अमन सिंह ठाकुर, वार्ड-21 गायत्री चंद्राकर, वार्ड-22 मीना ठाकुर, वार्ड-23 रोनिता प्रकाश जगत, वार्ड-24 दीप मणिराम साहू, वार्ड-25 भोलाराम साहू, वार्ड-26 रामहीन कुर्रे, वार्ड-27 अवतार भारती बागल, वार्ड-28 कृतिका जैन, वार्ड-29 कैलाश बेहरा, वार्ड-30 राजेश गुप्ता, वार्ड-31 पुष्पा रोहित साहू, वार्ड-33 प्रदीप कुमार वर्मा, वार्ड-34 आकाश तिवारी, वार्ड-35 शेख मुशीर, वार्ड-36 श्वेता विश्वकर्मा, वार्ड-37 दीपक जायसवाल, वार्ड-38 आनंदर अग्रवाल, वार्ड-39 सुमन अशोक पांडे, वार्ड-40 आशु चंद्रवंशी, वार्ड-41 सरिता आकाश दुबे, वार्ड-42 अम्बर अग्रवाल, वार्ड-43 अजय साहू, वार्ड-44 मुरली शर्मा, वार्ड 46 संजना हियाल, वार्ड-47 संतोष कुमार साहू, वार्ड 48 महेश कुमार ध्रुव, वार्ड 49 अनामिका सिंह, वार्ड 50 गायत्री नौरंगे, वार्ड-52 विनय पंकज निर्मलकर, वार्ड 55 विनय प्रताप सिंह ध्रुव, वार्ड 56 सचिन मेघानी, वार्ड 57 अमर गिदवानी, वार्ड-58 स्पनिल मिश्रा, वार्ड 59 अंजली गोलछा जैन, वार्ड 62 बद्री प्रसाद गुप्ता, वार्ड 63 प्रमोद कुमार साहू, वार्ड 65 जयश्री नायक, वार्ड 66 कृष्णा सोनकर,वार्ड 69 महेंद्र औसर, वार्ड 70 अरुण कुमार यादव।

Become a councillor, not a contractor: Dr. Raman Singh 52 councillors including Mayor Meenal Choubey felicitated at Maharashtra Mandal Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category