Now there will be online payment facility for liquor lovers

ग्राहक ओवर रेट, चिल्हर और भीड़ की समस्या से बचेंगे

पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में सर्वप्रथम प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों में लागू होगी यह व्यवस्था

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब शराब खरीदने के लिए ग्राहकों को चिल्हर का झंझट नहीं रहेगा। आबकारी विभाग शराब की बिक्री यूपीआई के जरिए आनलाइन करने जा रहा है । सबकुछ सामान्य रहा तो जून के दूसरे सप्ताह से शराब कैशलेस खरीदी जा सकेगा। पिछली सरकार के समय हुए तीन हजार करोड़ के शराब घोटाले के पीछे नगद खरीदी ही रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की शराब दुकानों में अब कैशलेस भुगतान की सुविधा आ