प्रदेश में 294 ऑनलाइन सेवाएं संचालित खबरगली Chhattisgarh is at 27th position in the country in providing e-services

रायपुर (khabargali) राज्य निर्माण के बाद 25 साल बाद भी प्रदेश के लोगों को सरकारी कामकाज के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह टेक्नोलॉजी के युग में छत्तीसगढ़ का पिछड़ना है। प्रदेश की जनता को घर बैठे सरकारी सुविधा देने के लिए केवल 294 ऑनलाइन सेवाएं संचालित हो रही है। इस मामले में छत्तीसगढ़ का देश में 27वां नम्बर है। अपने लोगों को 2089 ई-सेवाएं देने के साथ कर्नाटक पहले नम्बर पर है। जबकि दूसरे नम्बर पर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश है। यहां के नागरिकों को 1752 प्रकार की ई-सेवाएं मिल रही हैं। सबसे अहम बात यह है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 21 ह