फिर ब्लैकमेल

अंबिकापुर (खबरगली) रायपुर की एक महिला ने बलरामपुर जिला मुख्यालय में पदस्थ एसडीओपी (डीएसपी) याकूब मेमन पर रेप और अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब याकूब मेमन रायपुर के टिकरापारा थाने में टीआई थे, तब वह उनके किराए के मकान में रहती थी। इसी दौरान डीएसपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और मोबाइल पर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि डीएसपी कई बार उसे बलरामपुर बुलाते रहे। उसने रायपुर और बलरामपुर पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अंततः महिला ने सरगुजा आईजी दीपक झा को लिखित शिकायत दी।