Police revealed 7 thefts happening in the city

रायपुर (khabargali) रविवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह ने शहर में हुई 7 चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि राजेंद्र नगर इलाके के ला विस्टा कालोनी निवासी मनीष धुप्पड़ के घर हुई चोरी में उसके ही घर में काम करने वाले माली चेतन लाल साहू निकला जिसने कर्जा पटाने के लिए यह रास्ता अपनाया। पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। आईजी और एसएसपी ने आज इसके अलावा एक लूट और 6 चोरियों का भी खुलासा किया है। इन मामलों पर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 40 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है।