preparation to cancel license of 14 clubs-restaurants and bars

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में पुलिस ने देर रात नियमों का उल्लंघन करने वाले क्लब, रेस्टोरेंट और ढाबों पर बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान 7 क्लब और 7 रेस्टोरेंट-ढाबों में निर्धारित समयावधि के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने सभी प्रतिष्ठानों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर कलेक्टर और नगर निगम को लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही इन जगहों पर ताले लग सकते हैं।