Reserve Force posted Bhekhlal Chandrakar as the new TI of Saraswati Nagar police station

रायपुर (khabargali) रायपुर पुलिस एसएसपी ने दो थाना प्रभारियों के तबादले किये है। जिसमें सरस्वती नगर थाने की टीआई श्रुति सिंह को कबीर नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वही रिजर्व फोर्स में तैनात भेखलाल चंद्राकर को सरस्वती नगर थाने का नया टीआई बनाया गया है। ये आदेश एसएसपी रायपुर ने जारी किया है।