सरस्वती नगर थाने की टीआई श्रुति सिंह को कबीर नगर थाने

रायपुर (khabargali) रायपुर पुलिस एसएसपी ने दो थाना प्रभारियों के तबादले किये है। जिसमें सरस्वती नगर थाने की टीआई श्रुति सिंह को कबीर नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वही रिजर्व फोर्स में तैनात भेखलाल चंद्राकर को सरस्वती नगर थाने का नया टीआई बनाया गया है। ये आदेश एसएसपी रायपुर ने जारी किया है।