Retired District and Sessions Judge

कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

बिलासपुर (khabargali) रविवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ के वार्षिकोत्सव एवँ सँक्राँति उत्सव का आयोजन ज्ञानम पेलेस सरजू बगीचा मे किया गया । जहां बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेश पान्डेय, अध्यक्ष पँ. शिवमँगल पान्डेय सेवा निवृत जिला एवँ सत्र न्यायाधीश एवँ विशिष्ट अतिथि पँ. अँजय शुक्ल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पँ. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर शामिल हुए ।