
कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान
बिलासपुर (khabargali) रविवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ के वार्षिकोत्सव एवँ सँक्राँति उत्सव का आयोजन ज्ञानम पेलेस सरजू बगीचा मे किया गया । जहां बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेश पान्डेय, अध्यक्ष पँ. शिवमँगल पान्डेय सेवा निवृत जिला एवँ सत्र न्यायाधीश एवँ विशिष्ट अतिथि पँ. अँजय शुक्ल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पँ. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर शामिल हुए ।
इस अवसर पर मँच द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय श्रीराधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता आनलाइन, पँ. चन्द्रशेखर आजाद निबँध प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता के प्रतियोगियो के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं कोरोना वारियर्स का सम्मान अतिथियो द्वारा किया गया। सम्मानित होने वालों में मुंगेली के वरिष्ठ पत्रकार एवं एस भारत न्यूज़ के आधार स्तंभ पं आकाश दत्त मिश्रा भी शामिल रहे।आयोजन के अंत मे सभी उपस्थित स्वजनों को खिचडी, लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अंचल के कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- Log in to post comments