Saddam Solanki and Raju Sahu

रायपुर (खबरगली) सूबे में शराब घोटाले के जुड़ते तार से कई बड़े चेहरे बेनकाब हो रहे हैं अब तो पूर्व आबकारी मंत्री,बेटे और उनके करीबियों तक ईडी की धमक हो गई है। 2161 करोड़ का घोटाला पूरे सिंडीकेट बनाकर किया गया है जिसमें अधिकारियों से लेकर नेता तक घेरे में आ गए हैं। आज हुई कार्रवाई में पूर्व मंत्री कवासी लखमा,बेटे हरीश कवासी लखमा,सुकमा नपा अध्यक्ष राजू साहू,रायपुर के कांग्रेस नेता सुशील ओझा और सद्दाम सोलंकी के घरों पर छापेमारी हुई है,पूछताछ व पड़ताल हो रही है। निश्चित रूप से आगे और भी नाम जुडेंगे। बता दें करीब डेढ़ वर्ष की जांच के बाद बनी ईसीआईआर (रिपोर्ट) में