सिम्स में 65 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक हुआ ऑपरेशन

बिलासपुर (khabargali) बिलासपुर जिले में दो वर्षों से पेट में सूजन और लगातार बढ़ती शारीरिक परेशानियों से जूझ रही कबीरधाम निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मी चौहान को पिछले 10 दिनों से लगातार उल्टियां हो रही थीं और भोजन ग्रहण करने व मल-मूत्र त्याग में भी असमर्थता थी।

परिजन उन्हें उपचार के लिए सिम्स लाए, जहां जटिल सर्जरी कर उनके पेट से 10 किलो 660 ग्राम वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया।