सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए खबरगली 44 lakh rupees stolen along with gold biscuits

रायगढ़ (khabargali) शहर के सोनिया स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 44 लाख रुपए से अधिक के सोना, नकदी व अन्य सामानों को पार कर दिया। वहीं चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी साथ ले गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि शहर में हर हमेशा चोरी की घटनाएं हो रही है। इसको लेकर पुलिस गस्त भी सवाल खडे़ होने लगे हैं।