सोने के बिस्किट सहित 44 लाख रुपये चोरी, सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए

44 lakh rupees stolen along with gold biscuits, CCTV DVR also taken away cg hindi news Big news latest news Chhattisgarh News cg hindi News khabargali

रायगढ़ (khabargali) शहर के सोनिया स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 44 लाख रुपए से अधिक के सोना, नकदी व अन्य सामानों को पार कर दिया। वहीं चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी साथ ले गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि शहर में हर हमेशा चोरी की घटनाएं हो रही है। इसको लेकर पुलिस गस्त भी सवाल खडे़ होने लगे हैं।

वहीं जानकारी के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनियानगर निवासी अनुप अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गए थे। इस दौरान उनका बेटा आदित्य अग्रवाल अपने एक दोस्त के साथ घर पर रह रहा था।

22 जून की रात आदित्य और उसके दोस्त ने पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर किया और खाने-पीने के बाद दोनों घर में सो गए। अगले दिन 23 जून की सुबह करीब 9 बजे आदित्य का दोस्त अपने घर चला गया। इससे सुबह 11 बजे घर पर काम करने वाला स्टाफ पहुंचा तो उसने देखा कि आदित्य की तबीयत ठीक नहीं थी और वह बात भी नहीं कर पा रहा था। ऐसे में दोपहर करीब 2.30 बजे आदित्य के दोस्त ने स्टाफ को फोन कर उसकी स्थिति पूछी, तब उसे बताया गया कि आदित्य को अस्पताल लेकर जा रहे हैं। 

वहीं उपचार कराकर रात करीब 8 बजे घर कर आदित्य सो गया। 24 जून की सुबह आदित्य सो कर उठा तो उसने भवन के दूसरे तल पर रखी अलमारी की जांच की तो पाया कि उसमें रखा सोने की बिस्किट का पैकेट गायब था। उसमें चार बिस्किट (प्रत्येक करीब 100 ग्राम) थे। जिससे रात 8 बजे माता-पिता के घर लौटने पर आदित्य ने उन्हें इसकी जानकारी दी।
 

Category