शराब घोटाले में रोज नया खुलासा

गिरफ्तार तीन आरोपियों को 11 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया

रायपुर (khabargali) ढाई हजार करोड़ के आबकारी घोटाला में रोज नए खुलासे व रोज मिल रहे नए साक्ष्य से जांच का दायरा बढ़ते ही जा रहा है जिससे आरोपितों की घेरेबंदी और तगड़ी होते जा रही है। अब उपयोग किए गए नकली होलोग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बरामद किया है। नकली होलोग्राम रायपुर शहर से लगे धनेली से जब्त किया गया है। सबूत मिटाने के लिए होलोग्राम को जलाने का प्रयास किया गया है। एसीबी ने करीब पांच बाक्स जले हुए होलोग्राम जब्त किए हैं। संलिप्त ढेबर के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी हुई है और कोर्ट से