Secret form

रायपुर (khabargali) आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इसे दुर्गाष्टमी और महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि के आठवें दिन मां शक्ति के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा का विधान होता है और इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। जिसमें 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की आयु की कन्या को घर पर बुलाकर उनका स्वागत और पूजा की जाती है। नवरात्रि के पर्व पर दुर्गा अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। आज शाम तक हवन का क्रम चलेगा। अष्टमी तिथि समाप्त होने से पहले देवी मंदिरों में हवन प्रारंभ होगा और नवमीं तिथि प्रारंभ होने के बाद पूर्णाहुति दी जाएगी।