a seven feet high rock fell on the stairs cg hindi news cg big news cg latest news cg big news khabargali

राजनांदगांव (khabargali)  राजनांदगांव में लगातार हो रही बारिश के चलते डोंगरगढ़ मां बलेश्वरी पहाड़ी से चट्टान एक टुकड़ा गिर गया। ऊपर से गिरे तकरीबन सात फीट ऊंचा और पांच फीट चौड़े पत्थर की चपेट में आने से कई बड़े पेड़ धराशायी हो गए, तो वहीं पीछे की सीढ़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 

बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ पहाड़ी से इस तरह चट्टान गिरने की यह पहली घटना है। गनीमत रही कि चट्टान का टुकड़ा सीढ़ियों में रूक गया, नीचे गिरता तो इसके चपेट में पहाड़ के नीचे बसने वाले घर या सड़क के राहगीर आ सकते थे। इस तरह बड़ा हादसा टल गया।