Shri mesh Kshatriya mahila samaaj

छत्तीसगढ़ महिला राज्य प्रभारी श्रीमती आशा पारस सोनी ने समाज की महिलाओं से आयोजन में शामिल होने की अपील की

रायपुर (khabargali) श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अखिल भारतीय महिला संस्था के बैनर तले शहर में महिला जागृति उत्थान एवं संस्था के बारे में जानकारी देने के मकसद से पहली बार राष्ट्रीय पदाधिकारीगण कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंच रही है.