
छत्तीसगढ़ महिला राज्य प्रभारी श्रीमती आशा पारस सोनी ने समाज की महिलाओं से आयोजन में शामिल होने की अपील की
रायपुर (khabargali) श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अखिल भारतीय महिला संस्था के बैनर तले शहर में महिला जागृति उत्थान एवं संस्था के बारे में जानकारी देने के मकसद से पहली बार राष्ट्रीय पदाधिकारीगण कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंच रही है. जिनके स्वागत एवं अभिनंदन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी आशा पारस सोनी, समस्त प्रभारीगण, रायपुर सोनी समाज के अध्यक्ष प्रहलाद सोनी तथा प्रदेश अध्यक्ष मोहन सोनी ने समस्त सोनी महिला समाज का गौरव बढ़ाने हेतु समाज की सोनी भवन, झाबक बाड़ा, कमासी पारा रायपुर में दिनांक 19 मई 2019 को रविवार को सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.जिसका समय दोपहर 3:00 बजे से रखा गया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंदौर से राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण सोनी जी मुंबई सुशीला सोनी जी,संस्था निर्माणकर्ता चंचल सोनी जी, आकोला से राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सोनी जी तमिलनाडु, राष्ट्रीय मेंबर, संतोषी सोनी जी महाराष्ट्र राज्य प्रभारी मौजूद रहेंगी।
- Log in to post comments