तलाशी के साथ पूछताछ भी जारी खबरगली ED raids 4 locations of railway contractor-hotel businessman

दुर्ग (khabargali)  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग के होटल कारोबारी और रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल के साथ ही उनके करीबी लोगों के 4 ठिकानों में मंगलवार को छापा मारा। इसमें दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित होटल सागर, दीपक नगर स्थित दो घर और सीए का दफ्तर बताया जा रहा है। यह कार्रवाई हवाला और मॅनीलान्ड्रिग के इनपुट के आधार पर की गई है।