ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर उमाशंकर मिश्रा और डॉ. निकिता श्रीवास्तव

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में मृतक अंगदान में पहली बार बाल्य मृतक अंगदान। 11 साल के प्रखर साहू पिछले पाँच दिनों से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में खेलते वक़्त सर में चोट लगने की वजह से भर्ती थे। उनकी माता मंजू साहू और पिता रमेश साहू 1 जून 2024 से अपने बच्चे के ठीक होने का इंतज़ार कर रहे थे। मगर सर पर गहरी चोट होने की वजह से देर शाम 5 जून 2024 को प्रखर को ब्रेन डेथ घोषित किया गया। प्रखर अपने माता पिता का लाडला है और वो महज़ कक्षा सातवीं का छात्र था। प्रखर को फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था, हाल ही में दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते खेलते फुटबॉल के स्टैंड से उसके सर पर ग