there is a ruckus in Congress... District President left the party

विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से बाहर करने की हुई अनुशंसा

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में सालभर के भीतर कांग्रेस की चौथी बड़ी हार हुई है। करारी हार के बाद कांग्रेस में खदबदाहट मची हुई है अब या तो पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं या हार की जिम्मेदारी तय करने की मांग कर रहे हैं। हार से हताश कांग्रेसियों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट रहा है। पोस्ट करते हुए कोई खुलासे की दे रहा धमकी तो कोई शहर अध्यक्ष से इस्तीफा मांग रहा है। साथ ही वरिष्ठ नेताओं से हार की जिम्मेदारी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। वहीं हार से महिला कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर भी गुस्सा फूट रह