These 10 drivers caught drunk and driving may have their licenses revoked

रायपुर (खबरगली) तेलीबांधा पुलिस ने रविवार की देर रात ड्रंक एंड ड्राइव वाले ड्राइवरों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 10 वाहन चालकों पर के लाइसेंस निलंबन करने का दावा किया है। शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निंग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर 10 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की। इनके प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। सभी वाहन चालको का लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय भेज दिया गया है।