travelling will be easy at low cost

राजनांदगांव (khabargali) देश के हाईटेक मेट्रो सिटी की दर्ज पर राजनांदगांव शहर व जिले में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने वाली हैं। जिला प्रशासन ने जिले में 50 बसें चलाने की कार्ययोजना तैयार कर राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है।

राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन से इलेक्ट्रिक बसें चलाने के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव भेजने कहा गया था। शासन से स्वीकृति के बाद शहर व जिले में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। इन सिटी बसों के लिए शहर के अंदर डिपो व चार्जिंग पाइंट के लिए जगह की तलाश की जा रही है।