The victory of the movement of the citizens of Rajdhani Vihar Colony.. FIR against the colonizer Dr. Ashok Khemka

लेआउट के विरुद्ध निर्माण तथा आम जनता को छलपूर्वक कूटरचित लेआउट दिखाकर किया फर्जीवाडा

रायपुर (khabargali) लंबे समय से आंदोलित राजधानी विहार नामक कॉलोनी के नागरिकों के संघर्ष ने रंग दिखाया । नगर निवेश से पास लेआउट के विरुद्ध निर्माण तथा आम जनता को छलपूर्वक कूटरचित लेआउट दिखाकर कॉलोनी विकास की अनुमति हासिल कर शहरी गरीब आवास की भूमि को हड़पने के मामले में विधानसभा थाना पुलिस ने कॉलोनाइजर मेसर्स सूर्या लैंड डेवलपर्स डॉ.