who died while scuba diving new delhi hindi news big news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) सिंगर जुबीन गर्ग के अचानक हुए निधन की घटना पर उनके करीबी और फैंस को संदेह हैं। यही कारण है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एसआईटी जांच का वादा किया था।वहीं, अब इस मामले में एसआईटी टीम ने सिंगर के मैनेजर और सिंगापुर में होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर घरों पर छापेमारी की है। 

सिंगर को कौन ले गया था सिंगापुर