A woman died in a stampede at Maa Bamleshwari temple

मंदिर में क्षमता से अधिक संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

डोंगरगढ़ (खबरगली) छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के दौरान एक भगदड़ की घटना घटी, जिसमें एक महिला की जान चली गई। बताया जा रहा है कि नवरात्रि के दौरान मंदिर में एक लाख श्रद्धालुओं की क्षमता थी, लेकिन लगभग ढाई लाख लोग पहुंच गए। यह घटना शनिवार रात करीब 12 बजे हुई। जब श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी, तो उन्हें देर रात बैरिकेड्स लगाकर रोका गया। जब उन्हें दर्शन करने की अनुमति दी गई, तो अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई युवा, महिलाएं और बुजुर्ग श्रद्धालु चोटिल होकर बेहोश हुए।