work is being done on these eight visions Raipur News cg news chhattisgarh khabargali

रायपुर (khabargali) भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ में बहने वाली नदियों के पास अब नई पुरातात्विक धरोहरों की खोज की जाएगी। इसके साथ ही शैलचित्रों को संरक्षित करने, प्रदेश के 36 मृत्तिकागढ़ (मिट्टी के बर्तन) का डॉक्यूमेंमट बनाने, नई जगहों को चिन्हित करने और सभी पुरातात्विक कालों की बसाहट की जानकारी के लिए इतिहास का दस्तावेज सहेजने समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए विभाग ने 2035 तक के लिए विजन प्लॉन तैयार किया है। इसका उद्देश्य प्रदेश को देशभर में पुरातात्विक पहचान दिलाना है।