ये 24 विजेता भी होंगे सम्मानित खबरगली Aakash of Chhattisgarh will get the National Handloom Award

रायपुर (khabargali)  कपड़ा मंत्रालय ने 2024 के लिए संत कबीर हथकरघा पुरस्कार और राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की है। इसमें रायगढ़ के बुनकर आकाश कुमार देवांगन का चयन राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार के लिए किया गया है। 

उन्हें यह पुरस्कार जनजातीय बस्तर जाला कोसा साड़ी के लिए दिया जाएगा। इन्हें 7 अगस्त को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि देशभर से कुल 24 बुनकरों का चयन किया गया है। इनमें 5 संतकबीर पुरस्कार और 19 राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार शामिल हैं।