151 बेटियों के माता पिता का सम्मान करेगी सम्मान नवसृजन मंच

Navsarjan Manch will honor the parents of 151 daughters, Amarjeet Singh Chhabra, President, Chhattisgarh, Khabargali

शिक्षा ,पत्रकारिता, साहस एवम पुलिस सहित अलग अलग क्षेत्र की महिलाओं का होगा सम्मान

रायपुर (khabargali) शरद नवरात्रि के अवसर पर आदि शक्ति की आराधना के साथ सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु विगत 7 वर्षों से अपने पेटेंट कार्यक्रम बिटिया जन्मोत्सव मनाता रहा है ।इस वर्ष भी बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जा रहा है। वृंदावन हाल सिविल लाइन में सम्पन्न होने वाले बिटिया जन्मोत्सव के आयोजन में 151 ऐसी बेटियों का सम्मान किया जाएगा जो 6 माह के अंदर जन्मी है । बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने बेटियों के माता पिता को सम्मान पत्र के साथ बेटियों के लालन पालन की प्रारंभिक चीजे बेबी किट उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी साथ ही 151 कन्याओं का पूजन भी आदि शक्ति के रूप में किया जाएगा । बिटिया के जन्म के बाद माता का पोषण कैसा हो इसकी जानकारी भी आहार विशेषज्ञ डा नम्रता सिरमौर (गायनेकोलोजिस्ट) द्वारा कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली शासन की योजनाओ की जानकारी भी कार्यक्रम दौरान महिला बाल विकाश विभाग द्वारा दी जाएगी और उन्हें कार्यक्रम स्थल में ही जिन योजनाओ से जोड़ा जा सकता है। उन योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा जिसके लिए महिला एवं बाल विकाश के सहयोग से सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

नवरात्र आदि शक्ति के पूजन का दिन सँस्था द्वारा महिलाओं का सम्मान नारी शक्ति सृजन सम्मान से किया जाएगा जिसमे अलग अलग क्षेत्रों से सविता मोतलग (नृत्य),विनीता अग्रवाल (विधि), मंजुला वर्मा (शिक्षा), विनीता धुर्वे (चिकित्सा), सुखविंदर कौर माथारु (व्यवसाई), शुभ्रा ठाकुर (कवियत्री), मेघा तिवारी (पत्रकारिता) तृप्ति सोनी (पत्रकारिता), गोपा सान्याल (शास्त्रीय गायन), डा प्रमिला मंडावी (पुलिस) जैसे क्षेत्रों में अपनी योग्यता के बल पर मुकाम प्राप्त करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि संस्था बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने विगत कई वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है ।वर्ष में दो बार शरद नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में वृहद आयोजन होता है साथ ही बीच बीच मे सरकारी अस्पतालों में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने आयोजन साल भर होते रहता है , इस वर्ष छत्तीसगढ़ महिला चेंबर की टीम भी सहयोगी के रूप में जुड़ी है साथ ही नवरात्रि पर कन्या पूजन का आयोजन भी इस दौरान होता है। जिसके लिए संस्था नवसृजन मंच के सदस्यगण जिनमे डॉ देवाशीष मुखर्जी कांतिलाल जैन किशोर महानन्द डा प्रीति सतपथी, मनीषा सिंह, डा रश्मि चावरे, मधु अरोरा, आभा मिश्रा,मनोज जैन नरेश नामदेव डॉ यूलेन्द्र सैय्यद रजा श्रध्दा राजपूत राजेश साहू सहित राजधानी की प्रतिष्ठित संस्थाओं से जुड़े प्रमुखजन इस आयोजन को सफल बनाने अपना योगदान दे रहे है।

Category