बांग्लादेश एअर फोर्स का विमान क्रैश, पायलेट की मौत, 60 लोग घायल

Bangladesh Air Force plane crashes, pilot killed, 60 people injured hindi news big news latest news khabargali

बांग्लादेश (khabargali) ढाका में वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। F-7 BGI नामक यह लड़ाकू जेट दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के बाद 1:18 बजे उत्तरा इलाके में एक स्कूल के पास क्रैश हो गया।विमान के पायलट की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। 

गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय स्कूल की छुट्टी का समय था, जिससे बड़ी संख्या में बच्चों के हताहत होने की आशंका से बचाव हुआ। स्थानीय अधिकारी और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।  विमान “मेड इन चाइना” बताया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जलता हुआ मलबा और जख्मी लोगों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। 60 घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया। वहीं, मामूली रूप से घायल 25 लोगों का उत्तरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, लेकिन अभी तक हताहतों की सटीक संख्या का पता नहीं चल सका। मौजूदा जानकारी के अनुसार, कम से कम एक शख्स की मौत हुई है। आशंका है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो सकती है।

Category