बछड़े को बचाने कुएं में उतरे 5 लोगों की मौत, जहरीली गैस का रिसाव बनी वजह

5 people who went down the well to save a calf died, leakage of poisonous gas was the reason cg news hindi News Big news latest news khabargali

गुना (khabargali) मध्यप्रदेश के धरनावदा गांव में मंगलवार को एक कुएं में जहरीली गैस के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब एक बछड़ा कुएं में गिर गया था और उसे निकालने के लिए ग्रामीण एक-एक कर कुएं में उतरते चले गए। इस दौरान गैस का रिसाव हुआ और अंदर गए 5 लोगों का दम घुटने से मौत हो गई। 

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अब तक तीन शवों को बाहर निकाल लिया है, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी दो शवों की तलाश जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर डटी हुई है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह एक बछड़ा पुराने कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए एक ग्रामीण नीचे उतरा, लेकिन बाहर नहीं आया। 

इसके बाद एक-एक कर चार अन्य लोग भी कुएं में उतरे, लेकिन गैस रिसाव के कारण वे सभी बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस (संभावित मीथेन या हाइड्रोजन सल्फाइड) भर जाने के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया, जिससे सबका दम घुट गया। गांव में हादसे के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई है। पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Category