ब्रेकिंग: एक साथ 41 IAS अफसरों का तबादला, इन 11 जिलों के कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

Breaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ शासन ने शनिवार 19 अप्रैल को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। एक साथ 41 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। इनमें से कई जिलों के कलेक्टर बदले गए तो वहीं कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा दंतेवाड़ा, गरियाबंद, रायगढ़ और बिलासपुर समेत कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। कुल 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी सूची जारी कर दी है।

लिस्ट के मुताबिक, राजनांदगांव के नए कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे बनाए गए हैं, जबकि जांजगीर-चांपा में अब जन्मेजय महोबे जिला प्रशासन की कमान संभालेंगे। बालोद में दिव्या उमेश मिश्रा, बिलासपुर में संजय अग्रवाल, और मुंगेली में कुंदन कुमार की नई तैनाती की गई है। इसी तरह कोंडागांव की जिम्मेदारी नूपुर राशि और सारंगढ़ की जिम्मेदारी डॉ. संजय कन्नौजे को दी गई है। वहीं अवनीश कुमार शरण, कलेक्टर, जिला-बिलासपुर को आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, गरियाबंद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली के कलेक्टर बदले गए हैं।

देखें लिस्ट

https://www.khabargali.com/wp-content/uploads/2025/04/DOC-20250419-WA0063.pdf

​    ​Breaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, KhabargaliBreaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, KhabargaliBreaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, KhabargaliBreaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, KhabargaliBreaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, KhabargaliBreaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, KhabargaliBreaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, Khabargali​    ​Breaking: 41 IAS officers transferred at once, collectors of these 11 districts changed, see the full list here, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category