चंद्रप्रकाश व्यास आल इंडिया को- आपरेटिव्ह बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उप महासचिव निर्वाचित

BRAKING: BJP leader brutally murdered by Naxalites in Bijapur, Chhattisgarh, Khabargali

अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स यूनियन छत्तीसगढ़ ने किया भव्य स्वागत

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक) के प्रबंधक श्री सी पी व्यास आल इंडिया कोआपरेटिव्ह बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपमहासचिव निर्वाचित हुए है। फेडरेशन की आठवीं राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित हुआ। जिसमे देशभर के कोआपरेटिव्ह बैंको के कोआपरेटर तथा कोआपरेटिव्ह यूनियन के डेलीगेट्स निर्वाचन में हिस्सा लिए। हैदराबाद से श्री सी पी व्यास राष्ट्रीय उप महासचिव निर्वाचित होकर रायपुर पहुँचे।

नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय तथा शाखा पंडरी में आज दिनाँक 01.03.2024 को श्री सी पी व्यास का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसमे अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स यूनियन के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस अवसर पर अपेक्स बैंक ओएसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष व एजीएम श्री अजय भगत, एजीएम श्री अरुण पुरोहित, एजीएम श्री एल के चौधरी, प्रबंधक श्री ए के लहरे, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर, प्रबंधक श्री गुंजार सिंह ठाकुर, श्री अरुण मिश्रा, श्री प्रभाकर कांत यादव, श्री दिवाकर पैकरा, श्री गजेंद्र साय, श्री रविन्द्र यादव, श्री विवेक सिंह ठाकुर, श्री समर सिंह सोलंकी एवं बडी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Category