अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स यूनियन छत्तीसगढ़ ने किया भव्य स्वागत
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक) के प्रबंधक श्री सी पी व्यास आल इंडिया कोआपरेटिव्ह बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपमहासचिव निर्वाचित हुए है। फेडरेशन की आठवीं राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित हुआ। जिसमे देशभर के कोआपरेटिव्ह बैंको के कोआपरेटर तथा कोआपरेटिव्ह यूनियन के डेलीगेट्स निर्वाचन में हिस्सा लिए। हैदराबाद से श्री सी पी व्यास राष्ट्रीय उप महासचिव निर्वाचित होकर रायपुर पहुँचे।