छत्तीसगढ़ आबकारी अधिकारी त्रिपाठी को ED ने किया गिरफ्तार..होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के घर में दबिश

Chhattisgarh, ED action against liquor businessmen, hotel businessmen, news related to liquor scam,khabargali

होटल कारोबारी मनदीप चावला और पुराने बीड़ी कारोबारी के ठिकानों पर पहुँचीं ED, कथित शराब घोटाले से तार जुड़े होने की आशंका

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से शराब से जुड़े कारोबरियों के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी के तहत ईडी ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें जिला अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है। भारतीय टेलीफोन सेवा के अफसर त्रिपाठी को ईडी ने शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्हें मुंबई में गिरफ्तार किया गया, और फिर सुबह फ्लाइट से रायपुर लाया गया। ईडी अफसरों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद मेडिकल जांच कराई है, और फिर दोपहर बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है।

वहीं शराब घोटाले का तार जोड़ते हुए ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह राजधानी के दो बड़े होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा व मनदीप चावला के ठिकानों पर दबिश दी है। सुबह 5 बजे के आसपास ED की टीम होरा के घर में दाखिल होकर छानबीन शुरू की। वहीं एक पुराने बीड़ी कारोबारी के घर भी ईडी के पहुंचने की खबर हैं। गौरतलब है कि होरा व चावला के यहां पहले आयकर विभाग छापा मार चुकी है।

Category