
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिद का दौरा जारी है। प्रदेश के कई नदियां उफान पर है तो कहीं सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच मौसम विभाग अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर, बालोद, बलौदा बाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर में बाढ़ की आशंका है। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बालोद और कवर्धा जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक ओर बालोद जिले में पुल बह गया। जिससे बहुत से गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। वहीं दूसरी ओर कवर्धा के ग्रामीण दलदली सड़कों से परेशान होकर खुद ही मिट्टी हटाने में जुट गए हैं।
दंतेवाड़ा जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत मगनार पंचायत के बोधघाट गांव से एक हादसे की खबर सामने आई थी। बाजार से लौटते समय ग्रामीणों से भरी एक लकड़ी की नाव (डोंगी) नदी पार करते वक्त पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर गांव लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव पलटने के बाद एक युवक अब भी बीच नदी में स्थित चट्टान पर फंसा हुआ था। हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही बाढ़ बचाव दल मौके के लिए रवाना कर दिया गया था।
- Log in to post comments