छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने दी दबिश,तीन डॉक्टर सहित छह लोग गिरफ्तार

CBI raids in Chhattisgarh, six people including three doctors arrested Chhattisgarh news hindi news latest news khabargali

रायपुर (Khabargali) सीबीआई ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली के कुल 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ में CBI ने 3 डॉक्टरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल कॉलेजों में मान्यता दिलाने के एवज में मोटी वसूली करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को आज सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) के पदाधिकारियों, निरीक्षण कर रहे डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के विरुद्ध सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बताया कि, रिश्वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने में मदद करने के आरोप में तीन डॉक्टरों और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। 

रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों, निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के खिलाफ रिश्वत के बदले मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए आयोजित वैधानिक निरीक्षण प्रक्रिया में हेराफेरी करने का मामला दर्ज किया गया है। नामित मूल्यांकनकर्ताओं ने कथित तौर पर अवैध रिश्वत के बदले विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अनुकूल रिपोर्ट दी।

रावतपुरा सरकार संस्थान के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के लिए नियुक्त मूल्यांकनकर्ताओं को रिश्वत के बदले अनुकूल रिपोर्ट प्रदान करने के लिए प्रभावित करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीबीआई ने जाल बिछाया और छह व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे 55 लाख रुपये की रिश्वत राशि का लेन-देन कर रहे थे। निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों द्वारा मांगे जाने पर, रिश्वत की राशि बेंगलुरु में पहुंचाई गई।

गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित स्थानों पर सक्षम न्यायालयों के समक्ष पेश किया जाएगा। कथित तौर पर आरोपियों ने निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों को अवैध रूप से प्रभावित करके प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए अलग-अलग तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया। सीबीआई ने बताया कुई, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी ले रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
 

Category