छत्तीसगढ़ व्यापमं ने आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

Chhattisgarh Vyapam announced the date of constable recruitment written examination, registration process started Raipur news Chhattisgarh news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 14 सितंबर को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा को लेकर व्यापमं की ओर से एक विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किया गया है।

जारी निर्देश पत्र के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास उम्मीदवार निर्धारित तिथि में शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 14 सितंबर को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। वहीं 8 सितंबर तक इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी हो सकता है। अगर परीक्षा केंद्रों की बात करें तो सभी 5 संभाग मुख्यालयों में यह परीक्षा होगी।

Category